4 राज्यों में 24 जगह पर छत्तीसगढ़ ACB-EOW की छापेमारी, जानिए क्या-क्या मिला?
छत्तीसगढ़ ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने शुक्रवार को IAS अधिकारियों रानू साहू और समीर विश्नोई तथा राज्य सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार राज्यों में 24 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि ACB/EOW ने कथित कोयला लेवी मामले में मुख्य आरोपी मनीष उपाध्याय को भी दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया। साहू, विश्नोई और चौरसिया राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान उजागर हुए कथित कोयला लेवी घोटाले के सिलसिले में जेल में हैं।इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया, 'ये छापे छत्तीसगढ़ में 20 स्थानों पर, झारखंड में जमशेदपुर में, राजस्थान में दो स्थानों पर और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मारे गए। छत्तीसगढ़ में जिन 20 स्थानों पर छापेमारी की गई, उनमें कोरबा और गरियाबंद में एक-एक, रायगढ़ में दो, महासमुंद में तीन, ...