नशे की गिरफ्त में युवा पीढ़ी ,मोबाइल,सिगरेट,शराब की लत ले रही युवा पीढ़ी की जान
मोबाइल में दिखाए जाने वाले एक्शन,स्टंट्स एवं अश्लीलता परोसने वाली साइट्स की बदौलत आज युवा वर्ग भी उन्हीं के नक्शे कदम पर बेफिक्र होकर नशे का शिकार हो रहे हैं। इसे नशे की लत कहें या कहे माता पिता की लापरवाही ।
ध्यान देने योग्य बात ये है की आज का युग आधुनिकता का युग है पर आधुनिकता के होड़ में युवा पीढ़ी ने खुद को बर्बाद करने के सारे रास्ते अख्तियार कर लिए है। आज सड़को में ,गली मोहल्ले , चौक चौराहे पर या किसी सुनसान स्थान पर आपको युवा स्कूली बच्चे सिगरेट एवं शराब पीते या मोबाइल पर अश्लील चीजें देखते आसानी से मिल जाएंगे । अब ईसे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी कह सकते है और माता पिता की बिगड़ैल परवरिश भी ।माता पिता द्वारा बच्चों की हर जिद पूरी करना,उनके लिए सारे शौक सुविधाएं उनके कहने पर पेश कर देना , उन्हे गलत चीजों पर न टोकना ,उन्हे खुली आजादी देना और सबसे अहम अपने काम के लिए बच्चों को...