Explainer: क्या है ‘उड़ती नदी’ का रहस्य? हिमाचल से लेकर केरल तक कुदरती तबाही की बताई जा रही वजह!
Mystery of Flying River: देश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश, बाढ़, बादल फटना, लैंडस्लाइड जैसी प्राकृति आपदाओं से तबाही मची हुई है. केरल, राजस्थान हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में मौसम कहर बरपाए हुए है. क्या भारत में जारी विनाशकारी सैलाबी आफत की वजह आसमान में ‘बहती नदी’ है. क्या ‘उड़ती नदी’ से भारी बरसात की मुसीबत में इजाफा हुआ है. आखिर देश में ‘उड़ती नदी’ इस नदी का रहस्य क्या है. भारत में बरसात पर कितना असर डाल रही है ये नदी? आइए जानते हैं.
आखिर क्या है 'उड़ती नदी'?
मॉनसून में राहत की बारिश करने वाले बादलों को कौन विनाशकारी बना रहा है. तबाही वाले 'अदृश्य' बादलों की क्या है मिस्ट्री? मॉनसून सीजन में वैसे तो बारिश होती रहती है, लेकिन पिछले कुछ सालों से भारत में बरसात का मिजाज बदल चुका है. इसकी वजह से आसमान में मौजूद तबाही वाले अदृश्य बादल. इन्हीं अदृश्य बादलों को क...