छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव सट्टेबाजी ऐप केस की जांच CBI को सौंपी, भूपेश बघेल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने रविवार को यह जानकारी दी।केंद्रीय जांच एजेंसी छत्तीसगढ़ पुलिस की 4 मार्च की एफआईआर के आधार पर जल्द ही मामला दर्ज करेगी। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा इस मामले में महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ भूपेश बघेल को भी आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा, महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग ऐप मामले के संबंध में पिछले एक साल में राज्य के अलग-अलग थानों में दर्ज करीब 70 अन्य एफआईआर भी सीबीआई को सौंपी जाएंगी।राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, "शुक्रवार को एफआईआर और प्रारंभिक मामले के दस्तावेजों के साथ सीबीआई जांच के लिए मंजूरी वाला पत्र स...










