छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की शिक्षक समेत दो लोगों की हत्या, एक शक की वजह से ली जान
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक स्थानीय शिक्षक समेत दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक नक्सलियों को इस बात का शक था कि वे दोनों पुलिस के लिए मुखबिरी कर रहे हैं। गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को गांव के लिए रवाना कर दिया गया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़मा गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने बामन कश्यप (29) और अनीस राम पोयाम (38) की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात नक्सलियों का एक दल दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर बसे गांव तोड़मा में आया और प्राथमिक शाला के शिक्षादूत (स्थानीय शिक्षक) बामन कश्यप और ग्रामीण अनीस राम के घर पहुंचकर दोनों को अपने साथ जंगल की ओर ले गया।अधिकारियों ने बताया कि बाद में नक्सलियों ने दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ...










