नक्सलवाद के खिलाफ एक और सफलता, छत्तीसगढ़ के इस इलाके में इनामी नक्सली जोड़े ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के मोहना मानपुरल इलाके में नक्सलवाद के खिलाफ आज सुरक्षाबलों को एक और सफलता मिली है। आज दस लाख रुपये के इनाम वाले एक नक्सली जोड़े ने पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों पति-पत्नी 17 साल से वामपंथी उग्रवाद संगठन से जुड़े थे और सक्रिय सदस्य थे।पकड़े गए नक्सली जोड़े की बात करें तो पति 37 वर्षीय पवन तुलावी उर्फ मालिंग पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। वर्तमान में वह माड़ डिवीजन के एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम) के रूप में वामपंथियों की प्रेस यूनिट का कमांडर भी है। इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) से जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) हैं,जो आतंकवादी संगठन के सदस्यों को आश्रय देने और उन...










