छत्तीसगढ़ में कट्टा दिखाकर लूटे 20 लाख, आरोपियों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना अंतर्गत ग्राम पोटियाडीह चौक के पास शनिवार को दिनदहाड़े नकाबपोश लुटेरों ने एक कार सवार को कट्टा दिखाकर 20 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। तीनों आरोपी स्कॉर्पियों में सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी स्कॉर्पियों से रायपुर की तरफ भागे। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धमतरी क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में रायपुर रवाना हुई और आरोपी राजनांदगांव में पकड़ लिए गए। पुलिस की टीम फिल्मी स्टाइल में आरोपियों का पीछा करते हुए कई जिलों तक पहुंची।घटना का पाइंट रायपुर क्राइम ब्रांच को भी मिल गया था,जिसके बाद धमतरी और रायपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने स्कॉर्पियों का लोकेशन पता करते हुए उसका पीछा किया। पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ी राजनांदगांव की ओर जा रही है। इसके बाद पुलिस ने राजनांदगांव पुलिस को भी इसकी सूचना दी। बीच में पकड़ने वाले ...