भीषण गर्मी के दिनों में मौसम मेहरबान बना हुआ है। मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है।
भीषण गर्मी में भी मौसम मेहरबान बना हुआ है। मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए ऑरेंज और 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है।
छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे MMC जोन में फोर्स की टीमें लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चला रही हैं। तीन दिन पहले भामरागढ़ क्षेत्र के बिनगुंडा में 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर 36 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
अधिकारी ने बताया कि 'पहली मुठभेड़ मंगलवार शाम को शुरू हुई थी। इस दौरान बसवराजू पहले मुठभेड़ स्थल से भागने में सफल रहा, लेकिन लगभग चार किलोमीटर दूर एक और मुठभेड़ में फंस गया, क्योंकि बल ने 10 km के इलाके को घेर रखा था।'
पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। बिलासपुर व सरगुजा संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहे तथा अन्य सभी संभागों में सामान्य रहे। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों के लिए बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 80 किमी की रफ़्तार से हवा भी चलेगी। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले की कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो गई है। तेज हवा के साथ मेघगर्जन भी हो रहा है।
Chhattisgarh Mausam: छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने अगले चार लगातार बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए विभाग ने 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी/रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने तथा उन्हें वापस भेजने के लिए दुर्ग जिले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया गया है। भ