घोटाले के आरोपी अधिकारियों का भी प्रमोशन, मेरे साथ भेदभाव; IPS अधिकारी के CM को लिखे पत्र से बवाल

छावई ने कहा कि कोई भी कोर्ट केस लंबित न होने के बावजूद उन्हें जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (JAG) पे-स्केल से वंचित किया गया है और यह संविधान के अनुच्छेद 16 का उल्लंघन है जो सार्वजनिक रोजगार में अवसर की समानता की गारंटी देता है।