स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड में अंतर-विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य और सफल आयोजन

टेमटेमा, खरसिया: स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड परिसर में 08 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक अंतर-विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। 14 जनवरी 2026 फाइनल मुकाबले के अवसर पर स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री विकास अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का आनंद लिया। अपने संबोधन में निदेशक श्री विकास अग्रवाल जी ने सभी प्रतिभागी टीमों और आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि कर्मचारियों के बीच आपसी विश्वास, सहयोग और सकारात्मक सोच को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कर्मचारियों को दैनिक कार्य-दबाव से राहत देते हैं और संगठन में एकता व टीम भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड भविष्य में भी इस प्रकार के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, ताकि कर्मचारियों में ऊर्जा, उत्साह और संगठन के प्रति जुड़ाव बना रहे।

इस रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता में कंपनी के विभिन्न विभागों की कुल छह टीमों ने भाग लिया। भाग लेने वाली टीमों में कमर्शियल स्ट्राइकर्स, फेरो फाइटर्स, एसएमएस हीट्स, एसआईडी राइजर्स, पावर प्लांट रॉयल पैंथर्स तथा रोलिंग मिल स्टार्स शामिल थीं। टूर्नामेंट की शुरुआत उत्साह और जोश के साथ हुई, जहां सभी टीमों ने खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन का परिचय दिया।
प्रारंभिक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग का प्रदर्शन किया। हर मैच में दर्शकों, सहकर्मियों और प्रबंधन की उपस्थिति से खेल का माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण बना रहा। कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की टीमों का उत्साहवर्धन कर आयोजन को और भी जीवंत बना दिया। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे। सेमीफाइनल-01 में पावर प्लांट रॉयल पैंथर्स और रोलिंग मिल स्टार्स आमने-सामने हुए। इस मुकाबले में पावर प्लांट रॉयल पैंथर्स ने बेहतरीन टीम प्रदर्शन करते हुए निर्णायक जीत हासिल की और फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सेमीफाइनल-02 में कमर्शियल स्ट्राइकर्स और एसआईडी राइजर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में एसआईडी राइजर्स ने बेहद कम अंतर से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 जनवरी 2026 को पावर प्लांट रॉयल पैंथर्स और एसआईडी राइजर्स के बीच खेला गया, जिसने पूरे आयोजन का आकर्षण और बढ़ा दिया एसआईडी राइजर्स ने बेहद कम अंतर से जीत दर्ज करते हुए फाइनल जीत हासिल की । फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। मैच के हर पल में रोमांच बना रहा और दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन तालियों और नारों के साथ किया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की गई। यह अंतर-विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतियोगिता रहा, बल्कि स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड में सौहार्द, एकजुटता और सकारात्मक कार्य संस्कृति का प्रतीक बनकर उभरा।