
खरसिया। एकल ग्रामोथान फाउंडेशन एवं WEC, रायगढ़ के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद युवा क्लब द्वारा 11 जनवरी 2026 को ग्राम नवागांव में भव्य खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं में अनुशासन, एकता और खेल भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान खेल भावना, अनुशासन और आपसी सौहार्द का वातावरण देखने को मिला।
गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ आयोजन
इस अवसर पर अनेक सम्माननीय एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों में श्री प्रशांत सिंह (शिक्षक), श्री सादराम राठिया (सरपंच), श्री सुकुल पटेल (ग्राम प्रमुख), श्री नीलाम्बर पटेल, श्री टेकचंद पटेल, श्री केशव प्रसाद, श्री बेद प्रकाश, श्री भारत भूषण वासुदेव (संच प्रमुख, डभरा), श्री गोकुल पटेल (WEC रायगढ़ टीचर), श्री कार्तिक बंजारा (CTL मोबिलाइज़र), श्री विक्रम सिंह राठौर (CTL टीचर) एवं श्री रूपेन्द्र पटेल (मुरा) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
महिला प्रतिनिधियों की सराहनीय सहभागिता
कार्यक्रम में महिला प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता भी देखने को मिली।
विशेष आमंत्रित महिला प्रतिनिधियों में श्रीमती बाबिता पटेल (सब सेंटर, मुरा), श्रीमती अंसुइया (शिक्षिका) एवं श्रीमती प्रेमा पटेल (सहायिका महिला) की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन
अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि मानसिक अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करता है।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक समिति की ओर से सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, ग्रामवासियों एवं खेल प्रेमियों के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया। भव्य, अनुशासित और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न यह खेलकूद प्रतियोगिता क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्पद आयोजन साबित हुई।



