भगवान शिव ही सत्य, सुंदर,अटल और अविनाशी :- जीवर्धन चौहान

  • सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर महापौर जीवर्धन पहुंचे भगवान गौरी शंकर के द्वार

रायगढ़ :- देश के आध्यात्मिक स्वरूप के केंद्रबिंदु और धार्मिक ऊर्जा के प्रतीक विश्वविख्यात ज्योतिर्लिंग सोमनाथ की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर महापौर जीवर्धन चौहान ने जिला भाजपा के पदाधिकारियों वरिष्ठ नेताओं पार्षदों के साथ गौरीशंकर मंदिर पहुंचे और ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए शिव लिंग की पूजा अर्चना की। भाजपा नेताओं ने भगवान शिव की आराधना कर सनातन संस्कृति के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के सभी मंडलों और जिलों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस क्रम में निगम महापौर जीवर्धन चौहान आज गौरीशंकर मंदिर स्थित शिवालय पहुंचे और  भगवान शिव की आरती कर जलाभिषेक कर मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर जीवर्धन चौहान ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने भारत पर आक्रमण कर न केवल देश की अपार धन-संपदा को लूटा, बल्कि भारत के सांस्कृतिक, धार्मिक और सभ्यतागत मानबिंदुओं को नष्ट करने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की जड़ें अत्यंत गहरी हैं, इसलिए इसे समाप्त करने का प्रयास करने वाले आक्रांता स्वयं इतिहास के गर्त में समा गए। महापौर चौहान  ने कहा कि आक्रांता मोहम्मद गजनी ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण कर वहां से हीरे-जवाहरात, सोना-चांदी लूटी और अद्वितीय शिवलिंग पर भी आघात किया। यह हमला केवल एक मंदिर पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और सांस्कृतिक चेतना पर था। इसके बावजूद भारत की सांस्कृतिक चेतना फिर से खड़ी हुई और आज सोमनाथ मंदिर की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होना इस बात का प्रमाण है कि भारत अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ अडिग और अक्षुण्ण खड़ा है। गौरीशंकर मंदिर से शहर वासियों की आस्था जुड़ी हुई है । भाजपा ने  सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष पूरे होने पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ताकि आने वाली पीढ़ी को इतिहास का स्मरण कराया जा सके। जीवर्धन ने कहा  भगवान शिव सत्य हैं, सुंदर हैं, अटल हैं और अविनाशी हैं।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम का पुनर्विकास और महाकाल उज्जैन कॉरिडोर जैसे कार्य भारत की सनातन परंपरा और सांस्कृतिक चेतना को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित कर रहे हैं। यह दिन ऐतिहासिक महत्व का है और इसे स्मरण रखना विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और सनातन मूल्यों से परिचित कराना समय की आवश्यकता है, क्योंकि सनातन मानबिंदु ही भारत की पहचान और आत्मा हैं। भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि देश की सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और सनातन मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। जिला भाजपा महामंत्री विकास केडिया, डिग्री लाल साहू (सभापति), पूर्व सभापति सुरेश गोयल, पार्षद मुक्ति नाथ बबुआ, अमित शर्मा, हरि सराफ सहित वरिष्ठ भाजपा नेता रत्थू गुप्ता, गौतम ठाकुर, संतोष चौहान, सतपाल बग्गा, सतनाम सिंह, खगेश देवांगन, संतोष साहू, अभिलाष कछवाहा, टिंकू महाराज, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, शक्ति चौहान, सुनील थवाईत, मंजूलता नायक, बसंती चौहान, सविता उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं श्रद्धालूओ ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की।  शिव भक्ति के इस आयोजन ने  राष्ट्रगौरव और सांस्कृतिक स्वाभिमान की अनुभूति कराई।