
खरसिया, 10 जनवरी। खरसिया के ग्राम पंचायत नंदगांव के आश्रित ग्राम डेराडीह में खुलेआम मांड नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहाँ अवैध रेत तस्करी बेलगाम हो चुकी है। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर रेत घाट से रेत निकालकर आसपास के गाँवों में बेची जा रही है। नदी के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभागों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है। सवाल यह है कि क्या अवैध रेत कारोबार पर लगेगा अंकुश या यूं ही लुटता रहेगा मांड नदी का अस्तित्व?
Watch Video…

