
- जैमुड़ा ने जीता खिताब, उपविजेता रही आड़पथरा की टीम
खरसिया, 30 दिसंबर। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दर्रामुड़ा में बीते कई दिनों से चल रहा खेल का महाकुंभ पूरे उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हो गया। 9 दिसंबर से शुरू हुई इस “ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 – एमएलए कप” ने पूरे क्षेत्र के खेल प्रेमियों को एकजुट कर दिया था, जिसका भव्य समापन सोमवार, 29 दिसंबर को हुआ। इस पूरे आयोजन में दर्रामुड़ा के ग्रामीणों की एकजुटता और खेल के प्रति उनका समर्पण साफ तौर पर देखने को मिला। आयोजन को सफल बनाने में सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड (एसईएमएल) का भी विशेष सहयोग रहा, जिसके अधिकारियों ने फाइनल मैच का टॉस कराकर खेल की शुरुआत की।


इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक उमेश नंदकुमार पटेल विशेष रूप से दर्रामुड़ा पहुँचे। युवाओं के प्रेरणास्रोत विधायक पटेल ने फाइनल मुकाबले का आनंद लिया और खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों के साथ-साथ जीवन में अनुशासन का महत्व भी समझाया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, जहाँ हर टीम ने खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया। कड़े मुकाबले के बाद जैमुड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और 51,001 रुपये के बड़े पुरस्कार पर कब्जा जमाया। वहीं आड़पथरा की टीम उपविजेता रही जिसे 25,000 रुपये की राशि प्रदान की गई। तीसरे स्थान पर सरडामाल और चौथे स्थान पर सरवानी की टीम रही, जिन्हें क्रमशः 12,750 और 6,375 रुपये से सम्मानित किया गया। टीम पुरस्कारों के अलावा व्यक्तिगत तौर पर मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को भी पुरस्कृत किया गया।


विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि सौंपते हुए विधायक उमेश नंदकुमार पटेल ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतरीन माध्यम हैं। समापन समारोह के दौरान पूरा दर्रामुड़ा क्षेत्र खुशी से सराबोर नजर आया और हजारों की संख्या में मौजूद खेल प्रेमियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। विधायक के आगमन और खिलाड़ियों के उत्साह ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। दर्रामुड़ा के ग्रामवासियों और आयोजन समिति ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है।





