‘मरा हुआ’ आदमी दो महीने बाद जिंदा लौट आया गांव, छत्तीसगढ़ में 4 लोगों पर से मर्डर केस खत्म

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कथित मर्डर के एक मामले में उस वक्त चौंकाने वाला मोड़ आ गया, जब जिस आदमी को मरा हुआ मानकर दफना दिया गया था, वह करीब 2 महीने बाद जिंदा और स्वस्थ घर लौट आया।