
डोकरबुडा, 29 नवंबर। ग्राम पंचायत डोकरबुडा द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय डोकरबुडा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का सफल समापन शनिवार को हुआ। यह प्रतियोगिता 17 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक हरिभूमि क्रिकेट ग्राउंड, डोकरबुडा में आयोजित की गई, जिसमें कुल 32 टीमों ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबले में वाई सी सी नहरपाली और ननसिया की टीमों ने जगह बनाई। ननसिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 86 रन बनाए। जवाब में वाई सी सी नहरपाली लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही। इस तरह ननसिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि वाई सी सी नहरपाली उपविजेता रही।
प्रतियोगिता में चार पुरस्कार घोषित किए गए थे—
चौथा स्थान: ग्राम पंचायत फुलीकुंडा — ₹3001
तृतीय स्थान: ग्राम पंचायत गोपालपुर — ₹7001
द्वितीय स्थान: वाई सी सी नहरपाली — ₹15001
प्रथम स्थान: ननसिया — ₹30001
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री लालजीत राठिया, श्री रोहित डनसेना (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धर्मजयगढ़), ओ.पी. जिंदल, तमनार के सीएसआर हेड श्री संदीप सांगवान, श्री ऋषिकेश शर्मा, श्री गजेन्द्र रावत, श्रीमती शीतल पटेल, तथा ग्राम पटेल श्री चैतन प्रसाद राठिया, श्री लक्ष्मीकांत राठिया, श्री महेश राठिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा, जो इस वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता की लोकप्रियता को दर्शाता है। हर वर्ष आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का महत्वपूर्ण मंच बन चुकी है। आयोजकों का कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना है। डोकरबुडा प्रीमियर लीग 2025 रोमांच, उत्साह और खेल भावना से भरपूर रहा, जिसने क्षेत्र में खेल के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।

