
खरसिया, 30 नवंबर। देर रात खरसिया शहर एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना का गवाह बना, जब JK मल्टीप्लेक्स में लगभग रात 2 बजे अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत लपटों की चपेट में आती चली गई। सूचना मिलते ही SDM प्रवीण तिवारी ने तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही खरसिया थाना प्रभारी राजेश जांगड़े भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
वहीं SDOP प्रभात पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस बल, नगर सेना और फायर टीमों को तैनात किया गया। SDM के निर्देश पर रायगढ़ नगर सेना, JSW, RKM, और खरसिया नगर पालिका की दमकल टीमों ने संयुक्त रूप से आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया। धुआं, तेज लपटें और लगातार फैलते तापमान के बावजूद कई घंटों की कोशिशों के बाद फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग को काबू में किया।
हालांकि JK मल्टीप्लेक्स पूरी तरह जलकर राख हो गया है, लेकिन सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। मल्टीप्लेक्स में आग लगने के कारणों को लेकर कई संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
देखिए आग लगने का लाइव विडियो..

