ढाई साल के मासूम को नहीं अपना पा रहा था सौतेला पिता, दे दी दर्दनाक मौत; सगी मां ने भी दिया साथ
जांच में पता चला कि आरोपी आकिब खान और रेशमी ताम्रकार पिछले दो साल से साथ रह रहे थे। रेशमी अपने पहले पति के तीन बच्चों में से दो को ननिहाल छोड़ चुकी थी और सबसे छोटे बच्चे प्रशांत को लेकर आकिब के साथ रह रही थी।