
रायगढ़, 19 नवंबर। मौत का डगर कहे जाने वाले रायगढ़ – खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर खरसिया थाना अंतर्गत पतरापाली क्षेत्र के पास बुधवार रात एक भयानक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, CG13AZ6595 नंबर की सफेद मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार सड़क किनारे खड़े भारी-भरकम ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और डिवाइडर से भी जा टकराई। हादसे में साइड सीट पर बैठा यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, मृतक का नाम विरेंद्र राठिया बताया जा रहा है, जो गुरदा गांव का निवासी था। खून सड़क पर फैल गया, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। कार का चालक गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचें।
खबर अपडेट पर है..

