पार्षद नंदकुमार यादव की सड़क दुर्घटना में मौत, किरोड़ीमल नगर में शोक की लहर!

रायगढ़, 19 नवंबर। किरोड़ीमल नगर के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद नंदकुमार यादव का सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया। नंदकुमार शाम को किसी काम से नहरपाली की ओर गया था तथा वापस आने के दौरान कुशवाबहरी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी बाईक को ठोकर मार दिया। इस घटना में सिर में गंभीर चोट आने के कारण पार्षद की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किरोड़ीमल नगर के वार्ड क्रमांक 6 का पार्षद नंदकुमार यादव मंगलवार की शाम को किसी काम से नहरपाली की ओर गया था। वहीं देर शाम वापस आने के दौरान कुशवाबहरी के पास तेज रफ्तार आ रही ट्रेलर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी बाईक (सीजी 11 एए 1498) को ठोकर मार दिया। ट्रेलर की ठोकर से नंदकुमार नीचे गिर गया और चक्के में उसका सिर आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया था।

घटना को देख आस पास के लोग वहां पहुंचे तो मृतक की शिनाख्त पार्षद नन्दकुमार यादव के रूप में होने पर तत्काल भूपदेवपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम अस्पताल भिजवाया तथा ट्रेलर को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही किरोड़ीमल नगर के रहवासियों में शोक की लहर दौड़ गई।