
खरसिया, 17 नवंबर। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश पटेल ने रविवार, 16 नवंबर 2025 को खरसिया विकासखंड के ग्राम फूलबंधिया, बासनपाली और सोण्डका में पहुंचकर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं, सुझावों और आवश्यकताओं की जानकारी ली। विधायक उमेश पटेल का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गति देना और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
फूलबंधिया में लोकार्पण कार्यक्रम
ग्राम फूलबंधिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक ने नवनिर्मित सतनाम भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही गांव में पूर्ण हुए विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भी शुभारंभ/लोकार्पण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने भवन निर्माण तथा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।
बासनपाली और सोण्डका में जनसंपर्क
विधायक उमेश पटेल ने बासनपाली और सोण्डका गांवों में भी घर–घर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों के बीच उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी जरूरी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने सड़क, पेयजल, बिजली और शिक्षा जैसी आवश्यक सुविधाओं को मजबूत बनाने की बात कही।
ग्रामीणों में सकारात्मक माहौल
पूरे दौरे के दौरान ग्रामीणों में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला। लोगों ने विधायक से विकास कार्यों की चर्चाएं कीं और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग और समर्थन जारी रखने की बात कही। विधायक उमेश पटेल के इस जनसंपर्क अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं।

