NSS के युवाओं की मिसाल, प्राचार्य सहित टीम ने गार्डन में चलाया विशेष सफाई अभियान

खरसिया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया द्वारा, साप्ताहिक गतिविधि के अंतर्गत महाविद्यालय गार्डन में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने परिसर को स्वच्छ बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।बता दें, महाविद्यालय में लगातार सफाई के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले एनएसएस हमेशा से सुर्खियों में रहता हैं। कहीं न कहीं रासेयो कुछ नए करने की दिशा में कार्य करती हैं।वहीं आज फिर से सफाई अभियान के दौरान महाविद्यालय गार्डन की सफाई कर एक नया गार्डन का तस्वीर तैयार किया है।

इस सराहनीय पहल में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.के. तिवारी, प्रो. एम.एल. पटेल, तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी कुसर्मोति जांगड़े भी शामिल हुए। सभी ने स्वयं हाथों से सफाई कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ परिसर से ही सकारात्मक और स्वस्थ वातावरण का निर्माण संभव है।

कार्यक्रम अधिकारी जांगड़े  ने सभी स्वयंसेवकों के उत्साह, जिम्मेदारी और टीमवर्क की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रदान कीं।यह अभियान NSS खरसिया की सक्रियता, अनुशासन और समाजहित के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण साबित हुआ।