
खरसिया, 15 नवंबर। ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा मार्ग पर इन दिनों ट्रांसपोर्टर Durga Gypsum Venture Private Limited की हरकतों से लोगों में भारी आक्रोश है। प्रधानमंत्री सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत बनी इस महत्वपूर्ण सड़क पर ट्रांसपोर्टर के सैकड़ों भारी वाहन रोज़ाना बिना किसी नियंत्रण के दौड़ रहे हैं। फ्लाई ऐश परिवहन के नाम पर लगातार बेलगाम चल रहे बल्कर वाहनों ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसपोर्टर खुलेआम नियमों को दरकिनार कर रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और रोजमर्रा के राहगीर हर पल खतरे के बीच चलने को मजबूर हैं। सड़क की चौड़ाई, सुरक्षा और क्षमता को देखते हुए इन भारी वाहनों का इतना तेज़ और अनियंत्रित आवागमन न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है बल्कि ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ भी है।
लोगों का कहना है कि कंपनी का नाम चाहे जो हो, लेकिन Durga Gypsum Venture Private Limited ट्रांसपोर्टर की लापरवाही पूरे क्षेत्र के लिए खतरा बन चुकी है। फ्लाई ऐश ढोने वाले वाहनों की धूल, तेज रफ्तार और दबंगई से हर दिन हादसे का खतरा मंडराता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस ट्रांसपोर्टर पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो, नहीं तो वे बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं। यह मुद्दा अब धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है और क्षेत्रवासियों की नाराज़गी चरम पर है।


