साल्हेपाली–सरडामाल में विकास की बड़ी सौगात : विधायक उमेश पटेल ने किया शेड और सामुदायिक भवन का लोकार्पण

खरसिया, 14 नवंबर। खरसिया विधानसभा क्षेत्र में आज का दिन विकास कार्यों और जनसंपर्क के नाम रहा। विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ विकासखंड के कई गांवों—पंझर, रानीगुढ़ा और सरडामाल—का दौरा किया और ग्रामीणों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली।

अपने इस जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक उमेश पटेल ने ग्राम सरडामाल के डीपापारा में विधायक निधि से निर्मित छज्जायुक्त शेड का लोकार्पण कर ग्रामीणों को एक उपयोगी सुविधा समर्पित की। ग्रामीणों ने इस सुविधा के निर्माण के लिए विधायक का आभार जताया। इसी कड़ी में विधायक ने ग्राम साल्हेपाली में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया। इस भवन के बनने से गांव में सामाजिक कार्यक्रमों, बैठकों और सामुदायिक गतिविधियों के संचालन में और अधिक सुविधा मिलेगी।

विधायक ने कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है और आने वाले समय में भी क्षेत्र के हर गांव में ज़रूरत के अनुसार विकास कार्यों को गति दी जाएगी। ग्रामीणों ने भी उनके इस जनसंपर्क और विकासशील कार्यों का स्वागत किया। खरसिया क्षेत्र में आज के ये कार्यक्रम विकास की सकारात्मक दिशा को दर्शाते हैं।