
खरसिया। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देहजरी में इन दिनों शासकीय राजस्व भूमि पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा किए जाने का मामला गर्मा गया है। जानकारी के अनुसार गांव में कुछ लोग नियमों को दरकिनार करते हुए राजस्व भूमि पर मकान व बाड़ी निर्माण कर रहे हैं।
पंचायत द्वारा कई बार समझाइश देने के बावजूद अतिक्रमणकारी पंचायत प्रतिनिधियों की बात अनसुनी करते हुए खुलेआम निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं। ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर किसके संरक्षण में इतनी बेखौफी से सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है?
स्थिति गंभीर होती देख पंचायत ने अब सख्ती दिखाते हुए न्यायालय में कार्रवाई का आदेश लगवाया है। जल्द ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।
ग्रामवासियों का कहना है कि यदि इसी तरह सरकारी जमीन पर कब्जे होते रहे तो आने वाले समय में शासकीय उपयोग के लिए जमीन ही नहीं बचेगी। अब सबकी नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है या फिर इसे अनदेखा किया जाता है।
फिलहाल पंचायत द्वारा की गई कानूनी पहल से गांव में अतिक्रमणकारियों में खलबली मची हुई है।

