
- बीएलओ को दिया गया ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण
रायगढ़, 13 नवम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)कार्य का शुभारंभ 4 नवम्बर से किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यह कार्य जिले भर में सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचक नामावली का विषेष गहन पुनरीक्षण कार्य अन्तर्गत गणना पत्रक वितरण कार्य पूर्ण होने के पश्चात् बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा एकीकरण का कार्य किया जाना है, जिसमें घर-घर जाकर वितरण किए गए गणना पत्रक में की गई प्रविष्टि की पूर्ण जॉंच कर रंगीन फोटो सहित एक प्रति वापस लिया जाएगा तथा दूसरी प्रति में बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाता को पावती दी जाएगी।
इसी क्रम में आज तहसील तमनार, रायगढ़ एवं नगर निगम रायगढ़ के बूथ लेवल ऑफिसर एवं बीएलओ सुपरवाईजर को ऑफलाईन एवं ऑनलाईन प्रषिक्षित किया गया तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, लैलूंगा श्री भरत कौषिक द्वारा तहसील तमनार में बीएलओ एप का प्रषिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्वाचक नामावली के सटीक एवं पारदर्शी पुनरीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में जुड़ सके, इसके लिए बीएलओ को सतर्कता और निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

