लैलूंगा में बड़ी चोरी : शिक्षक के घर से 3 लाख नकद और 6 तोला सोना पार, परिवार रायपुर गया था – पुलिस ने शुरू की जांच, डॉग स्क्वायड और साइबर टीम जुटी सबूतों की तलाश में

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के मुड़ागांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शिक्षक का परिवार रायपुर गया हुआ था। घर लौटते ही उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा, अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। परिजन समझ गए कि चोर पूरे घर को खंगालकर जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार घर में रखे करीब तीन लाख रुपए नकद, सोने के छह तोला आभूषण, और कई कीमती सामान चोर ले उड़े। अलमारी, ड्रॉअर और बैग सब खुले मिले। चोरों ने पूरे मकान के कमरों को बारीकी से तलाशा और केवल कीमती सामान ही उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस, एफएसएल टीम, और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे।

घर के आसपास के रास्तों, दीवारों और अलमारियों से फिंगर प्रिंट जुटाए गए। साथ ही साइबर सेल की टीम भी मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस को शक है कि चोरों ने घर की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी थी। लैलूंगा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टीम ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल फुटेज, मोबाइल लोकेशन और फिंगर प्रिंट के आधार पर आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।