रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रैक्टर की टक्कर से पिता की मौत, बेटा और एक अन्य गंभीर रूप से घायल, पुसौर थाना क्षेत्र की घटना

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर ड्राइवर ने पीछे से बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी और वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा निवासी मोहन केंवट (55), उसका बेटा श्यामलाल केंवट (35) और दोस्त उसत राम (55) इलाज कराने के लिए कोतासुरा वैद्य के पास जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे वे तिलगी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी।

हादसे में मोहन केंवट की मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे और ट्रैक्टर भी नीचे उतर गया। हादसे में मोहन केंवट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्यामलाल और उसत राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पुसौर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।