धान उपार्जन केंद्र बरभौना से 36 गठान बारदाना चोरी — तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना टिकेश डनसेना अब भी फरार

रायगढ़। छाल थाना क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्र बरभौना से 36 गठान बारदाना चोरी के मामले में पुलिस ने दो सप्ताह बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। 15 अक्टूबर को माजदा क्रमांक सीजी 13 बीडी 1548 में दिनदहाड़े धान खरीदी केंद्र की बाउंड्री के अंदर रखे लगभग 17 लाख रुपए मूल्य के 36 गठान बारदाने की चोरी की गई थी। केंद्र के ऑपरेटर संजय पांडेय ने इसकी जानकारी प्रभारी को दी। आसपास के लोगों ने बताया कि माजदा में कुछ लोग बारदाना लोड करते दिखे थे। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

चोरी के बाद आरोपी बारदाना को खपा नहीं सके और पकड़े जाने के डर से दूसरे माजदा (सीजी 04 एमक्यू 8752) में बारदाना को छेरीनाला डोमनारा कोरबा रोड किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बारदाना जब्त कर जांच शुरू की। तीन आरोपियों राम कुमार साहू (सोठी सक्ती), मनीष जायसवाल (जुड़गा), अशोक सिदार (हरदी जिला सक्ती) को गिरफ्तार किया गया है। चोरी में उपयोग माजदा वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी टिकेश डनसेना निवासी बरभौना अब भी फरार है। वह पूर्व में दो मामलों में जेल जा चुका है। इस मामले में कुल 12 से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका है।

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि मुख्य आरोपी टिकेश डनसेना फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। अब तक मनीष डनसेना, अशोक राठिया और राम कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

Input Source DB Digital