रायगढ़ मे फिर आस्था के साथ खिलवाड़ : भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों को खंडित कर नाली में फेंका

रायगढ़। रायगढ़ में इन दिनों धार्मिक और सामाजिक उन्माद की रोज नई खबरें सुनने को मिल रही है। ताजा मामला घरघोड़ा के नेगीपारा का है। जहां भगवान श्री राम माता सीता और लक्ष्मण जी की मूर्ति को खण्डित कर नाली में फेंक दिया गया। इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। घरघोड़ा पुलिस से इस मामले में शिकायत की गई है।

घरघोड़ा के नेगीपारा में भगवान श्री राम माता सीता लक्ष्मण जी का मंदिर है। जहां लोग प्रतिदिन पूजा अर्चना करते हैं। सुबह लोग जब इसकी पूजा अर्चना के लिए गए, तब देखा कि मंदिर में मूर्तियां नहीं है और वह मूर्तियां नाली में पड़ी हुई मिली। देखते ही देखते बात आग तरह फैल गई। लोगों का गुस्सा बढ़ता गया। इसे लेकर लोगों ने घरघोड़ा थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ छानबीन शुरू कर दिया।

पिछले कुछ दिनों से रायगढ़ की शांति में लगी नजर
आपको बता दें कि इसके पहले राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़ा गया था। जिसके बाद जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के द्वारा अग्रवाल समाज के आराध्य अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के आराध्य देवता के बारे में विवादित टिप्पणी की गई। रायगढ़ में जिसका विरोध आज भी जारी है। इसके बाद रायगढ़ में सिंधी समाज के युवक विजय राजपूत उर्फ बिज्जू सिंधी के द्वारा सतनामी समाज के आराध्य सन्त गुरु घासीदास के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की गई। इस मामले में FIR भी दर्ज हुई है मगर सतनामी समाज में अभी भी असंतोष है।

Input Source RIG