
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें चोर सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। चोरों ने कपड़ा दुकान से कैश और अपने लिए नए कपड़ों के साथ ही तकरीबन 1 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला तमनार थाना क्षेत्र की है। गारे का रहने वाला दुलामुणी चौधरी गांव में अंश वस्त्रालय और किराना दुकान का संचालन करता है। जहां बुधवार की रात करीब साढ़े 8 बजे हर दिन की तरह दुकान को बंद कर अपने घर चले गया। गुरूवार की सुबह जब वह दुकान खोलने आया, तो उसने देखा कि दुकान का दरवाजा खुला और ताला टूटा हुआ है। उसके बाद वह अंदर जाकर देखा, तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था।
गल्ले से कैश की चोरी की
साथ ही गल्ले में रखे 70 हजार के बंडल और दिन भर की बिक्री का 15 हजार रुपए के साथ ही दुकान के अन्य सामान गायब थे। ऐसे में उसने CCTV फुटेज चेक किया, तो उसने देखा कि दो युवक चोरी करने के लिए पहुंचे हैं। जिन्होंने कैश की चोरी करने के साथ ही कपड़ों व अन्य सामान की चोरी की।
कैमरे में चोर कपड़ा छांटते नजर आए
CCTV में चोर दुकान में अपने लिए कपड़ा छाटंते हुए नजर आए। वहीं नए कपड़े पहनकर व अपने पुराने कपड़े और तकरीबन 1 लाख की चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग गए। फिलहाल मामले में दुलामणी चौधरी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

