बाबा गुरु घासीदास पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक पर FIR, सिंधी समाज ने किया बहिष्कार — रायगढ़ में मचा बवाल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाबा गुरु घासीदास को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। सतनामी समाज ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, सिंधी समाज ने भी आरोपी युवक का समाज से बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा है, उनके समाज से आरोपी का कोई वास्ता नहीं है। यह पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

नशे में बाबा गुरु घासीदास के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी
जानकारी के अनुसार, चक्रधर नगर के सिंधी कॉलोनी में रहने वाले विजय राजपूत ने बुधवार रात शराब के नशे में बाबा गुरु घासीदास के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं। उसने सिग्नल चौक पर नशे में कई अभद्र टिप्पणियां भी की और उसका वीडियो भी बनवाया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सतनामी समाज के लोगों ने इसे देखकर नाराजगी जताई और पुलिस अधीक्षक (SP) से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सतनामी समाज के अजय कुमार भारद्वाज की रिपोर्ट पर आरोपी विजय राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उस पर धारा 296, 299, 302, 352, 3(5) BNS और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(क) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सिंधी समाज ने कहा-विजय का सिंधी समाज से कोई संबंध नहीं
सिंधी समाज के संरक्षक डॉ. एएल डेंब्रा ने बताया कि जिस अवांछित व्यक्ति ने वीडियो वायरल किया है, उसका अब सिंधी समाज से कोई संबंध नहीं है। समाज ने बैठक कर यह प्रस्ताव पारित किया है कि उस युवक का हमारे समाज से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि वो समाज का सक्रिय सदस्य भी नहीं था, और अगर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो समाज को कोई आपत्ति नहीं होगी। डॉ. डेंब्रा ने बताया कि समाज के सभी लोग एकजुट हैं और आपसी भाईचारा बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि समाज ने एसपी से मांग की है कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।