
रायगढ़। दिवाली की रात जहां पूरा शहर रोशनी में डूबा हुआ था, वहीं हंडी चौक रोड स्थित यश प्रिंटर्स में आग की लपटों ने भारी नुकसान पहुंचा दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना 20 अक्टूबर की रात की है। जब आसपास के लोग दीपावली मना रहे थे, तभी अनाथालय के पास स्थित यश प्रिंटर्स से धुआं और लपटें उठती दिखाई दीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान के ऊपर स्थित ऑफिस तक फैल गई। हालात बिगड़ते देख जिंदल का फायर ब्रिगेड भी बुलाया गया।
फ्लैक्स-बैनर और दस्तावेज जलकर राख
दुकान में रखे फ्लैक्स-बैनर, कागजात, फर्नीचर और प्रिंटिंग सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। अनुमान है कि इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि सटीक आंकलन अभी किया जा रहा है।
फायर विभाग ने दी जानकारी
जिला कमांडेंट ब्लासियुज कुजूर ने बताया कि रात को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग नीचे और ऊपर दोनों मंजिलों में फैल चुकी थी, जिसे चार फायर टेंडरों की मदद से तीन घंटे में नियंत्रित किया गया।
स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल कर्मियों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी भारी बताया जा रहा है।

