रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा! एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल, कोतरा रोड पुलिस ने संभाला मोर्चा

रायगढ़, 20 अक्टूबर। जिले के भगवानपुर के पास आज एक अत्यंत दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे तत्काल कोतरा रोड पेट्रोलिंग टीम ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना के तुरंत बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसकी सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने यातायात को सामान्य करने और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने में तेजी दिखाई।

फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, और यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों युवक कहां के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों के लिए तेज रफ्तार और सड़क की खराब स्थिति को जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अधिक जानकारी के लिए बने रहें…