चपले महाविद्यालय में गांधी एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता एवं व्याख्यान कार्यक्रम

खरसिया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले में 4 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी प्रो .एम. एल.पटेल एवं संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रो. जी.एस. राठिया के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई किया एवं स्वयंसेवकों ने परिसर के शौचालय की साफ सफाई कर गांधी जी के स्वच्छता संबंधी विचार को व्यावहारिक रूप दिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कु. भावना बरेठ बीएससी प्रथम सेमेस्टर, कु. वर्षा पटेल बीकॉम अंतिम वर्ष, कु. रितु सूर्यवंशी बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने क्रमशः गांधी जी के सिद्धांत एवं विचार पर व्याख्यान दिया। कु. रानी महंत, कु.तपस्विनी साहू बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में विचार साझा किया । आज के कार्यक्रम में प्रो.प्रमिला कंवर एवं प्रो. डिंपल अग्रवाल मैडम की गरिमामय उपस्थिति एवं सहयोग रहा।