हिंदी विभाग में आ. रामचंद्र शुक्ल जयंती संपन्न

  • रीना साहू के द्वारा बेहतरीन मंच संचालन
  • छात्र मंचासीन में कार्यक्रम संपन्न

खरसिया। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया के हिंदी विभाग में विभागीय शिक्षक डॉ रमेश टंडन, डॉ. डायमंड साहू, अंजना शास्त्री एवं  कुसुम चौहान की उपस्थिति में विभाग द्वारा दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को हिंदी साहित्य के आधुनिक काल के शुक्ल युग (1920-1940) के प्रणेता आचार्य रामचंद्र शुक्ल की जयंती मनाई गई । शुक्ल जी ने हिंदी साहित्य का इतिहास, निबंध संग्रह ‘चिंतामणि’ व अन्य आलोचनात्मक व शोध परक ग्रंथ लिखकर हिंदी के पाठकों व छात्रों का मार्ग प्रशस्त किया। उक्त कार्यक्रम छात्र मंचासीन में संपन्न हुआ। मंचासीन छात्रों में मुख्य अतिथि  किशन खंडेलवाल, अध्यक्ष  उमा साहू, विशिष्ट अतिथि विकास टंडन, ईशा राठिया, दुर्गा राठौर उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में मंचासीन वक्ताओं के अतिरिक्त मोनिका राठौर एवं ज्योति कर्ष द्वारा भी इस जयंती पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का  संचालन रीना साहू ने सरल और कोमल शब्दों में बेहतरीन अंदाज में किया एवं आभार ममता केवट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राज्य गीत ईशा राठिया, चांदनी सिदार और ज्योति कर्ष ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आकांक्षा राठौर, दुर्गेश पटेल, विनायक पटेल, सोनमेश्वर डनसेना, रतिराम भारद्वाज, रामकुमार चौहान, संतोषी दर्शन, लक्ष्मी सिदार, काजल, विवेक साहू आदि छात्र-छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही।