
- पूर्व छात्र यामिनी, प्रियंका, दामोदर, पिंकी, मुकेश मंचासीन हुए
खरसिया। 30 सितम्बर 2025 को अवकाश रहने के कारण महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया के हिंदी विभाग में 27 सितम्बर 2025 को पद्मश्री पंडित मुकुटधर पाण्डेय की जयंती पूर्ण सादगी के साथ मनाई गई. उमा साहू और यामिनी राठौर के द्वारा प्रस्तुत शारदे वंदना के साथ विभागीय शिक्षकों डॉ आर के टंडन, डॉ. डायमंड साहू, प्रो. कुसुम चौहान, प्रो. अंजना शास्त्री ने सरस्वती माता की पूजा की. अंजली सिदार और कुंती सिदार ने राज्य गीत की प्रस्तुति दी. इसके पश्चात मंचासीन पूर्व छात्रों यामिनी राठौर, प्रियंका पटेल, दामोदर पटेल, पिंकी साहू, मुकेश कुमार राठिया का गुलदस्ते से स्वागत किया गया. मंचासीन छात्रों यामिनी राठौर, पिंकी साहू, दामोदर पटेल, एवं श्रोता छात्रों कौशलदास, रतिराम भारद्वाज, रामकुमार ने मुकुटधर पाण्डेय जी के व्यक्तित्व और छायावादी रचना संसार के बारे में विस्तार से अपने विचारों को व्यक्त किया.
इन छात्र वक्ताओं ने कहा कि छायावाद के चार स्तंभों में से जयशंकर प्रसाद जी ने इन्हें छायावाद शब्द का प्रथम प्रयोक्ता माना था. इनका जन्म 30 सितम्बर 1895 को चंद्रपुर के पास बालपुर गाँव के एक साहित्यिक परिवार में लोचन प्रसाद पाण्डेय, बंशीधर पाण्डेय के छोटे भाई के रूप में हुआ. पाण्डेय जी की कविता कुररी के प्रति, जो छायावाद की पहली कविता है, प्रतीकात्मक और युग की नयी दृष्टि को ध्वनित करने वाली कविता है. कविता का अंश इस प्रकार है- बता मुझे ऐ विहग विदेशी अपने जी की बात, पिछड़ा था तू कहाँ, आ रहा जो कर इतनी रात. पाण्डेय जी के लिए कविता काराबद्ध हृदय की आह है. यह आह जहाँ काराबद्धता की पीड़ा की अभिव्यक्ति है, वहीँ उसके विरूद्ध प्रतीकात्मक क्रान्तिकारिणी घोषणा भी है. चौदह वर्ष की अवस्था से कविता लिखने वाले पाण्डेय जी की 1909 से 1915 तक लिखी गई कविताओं का संग्रह पूजा फूल में समाहित है. यह 1916 में प्रकाशित हुआ. इन कविताओं में छायावादी प्रवृत्तियों का नवीन दृष्टिकोण निहित है.
छात्रा ईशा राठिया के मंच सञ्चालन और छात्र पुष्पेन्द्र राठिया के आभार ज्ञापन में सम्पन्न पद्मश्री पंडित मुकुटधर पाण्डेय जयंती कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकों सहित जीतू जोशी, ईशा राठिया, चांदनी सिदार, विकास टंडन, किशन कुमार, रीना साहू, उमा साहू, अंजली सिदार, कुन्ती सिदार, रतिराम भारद्वाज, रामकुमार, तानिया राठौर, नेहा राठिया, राहुल दास, पुष्पेन्द्र, दुर्गेश पटेल, विनायक पटेल, कौशल दास, मनोज कुमार बैगा, रुकमणी राठिया, टंकेश्वरी राठिया, ममता केंवट, काजल राठिया, ज्योति कर्ष, राजकुमारी सिदार, नर्मदा राठिया, निशा, सोनू कुमार बंजारे, पुष्पा नागवंशी व सुनीता राठिया उपस्थित रहे.

