चपले महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

खरसिया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबंध नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एम.एल. पटेल एवं संस्था के नोडल जी.एस. राठिया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस आज दिनांक 24.09.25 को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे स्वामी विवेकानंद एवं छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक कु. तपस्वनी साहू एवं नमिता पटेल ने एन.एस.एस. गीत  गाकर सब का मन मोह लिया। उनके द्वारा NSS के नारा भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी एम.एल.पटेल जी ने एन.एस.एस की स्थापना, उद्देश्य, सिद्धांत, प्रतीक चिन्ह आदि के बारे में विस्तार से बताया और छात्र-छात्राओं को एन.एस.एस. के प्रति श्रद्धा एवं कर्तव्य रखने को कहा गया। महाविद्यालय के जीव विज्ञान के प्रो.टी.आर.प्रधान जी ने स्वच्छता पर वैज्ञानिक ढंग से अपना विचार साझा किया। उन्होंने बताया कि एक स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मन का निवास होता है।

संस्था के नोडल श्री जी.एस.राठिया जी ने हाथ धुलाई के विभिन्न चरणों को बताया और हाथ धुलाई का कार्यक्रम करके सबके सामने उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत किया। एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने बारी – बारी से हाथ धुलाई का कार्य किया। महाविद्यालय की अन्य छात्र-छात्राओं को भी NSS के स्वयंसेवकों ने NSS के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने को कहा गया। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ प्रोफेसर आर.के.लहरे, छाया सिदार, डिंपल अग्रवाल, सुब्रत मंडल, श्री हिमांशु यादव, श्रीमती भानु प्रभा खलखो,जगदीश प्रसाद पटेल एवं श्रीमती रानी वैष्णव की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।