8 माह की मासूम लावन्या की मुस्कान लौटी, रायपुर में हुआ सफल ऑपरेशन, डूमरपाली युवा समिति बनी फरिश्ता

खरसिया। समाज सेवा और मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए बड़े डूमरपाली की युवा समिति ने एक नन्ही परी की जिंदगी में खुशियां लौटा दीं। अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी 8 माह की लावन्या सारथी, पिता अमित सारथी एवं माता श्रीमती उनीता सारथी की बिटिया, कटे होंठ की गंभीर समस्या से जूझ रही थी।

रायपुर के बड़े अस्पताल में उसका सफल ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद लावन्या के चेहरे पर फिर से प्यारी मुस्कान लौट आई। इस कार्य में युवा कांग्रेस नेता तारेन्द्र डनसेना के नेतृत्व में बड़े डूमरपाली युवा समिति के सदस्यों ने जी-जान से सहयोग किया। समिति समय-समय पर न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि शिक्षा, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में भी लगातार सहयोग देती रहती है।


लावन्या और उसके माता-पिता ने इस सहयोग के लिए समिति के सभी सदस्यों को दिल से धन्यवाद दिया। समाज में ऐसी सकारात्मक पहलें न सिर्फ ज़िंदगियां संवारती हैं बल्कि मानवता की नई मिसाल भी कायम करती हैं। इस प्रेरणादायक पहल से साफ है कि जब समाज आगे बढ़कर मदद करता है, तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी छोटी पड़ जाती है