
खरसिया, 22 सितंबर। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा नवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन शुरू हुआ। 21 सितंबर की संध्या को गांव की माता-बहनों और भाई-बंधुओं ने उत्साहपूर्वक कलश यात्रा में हिस्सा लिया। वहीं, आज 22 सितंबर को मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ मूर्ति स्थापना की गई और प्रसाद वितरण भी किया गया।
नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा हर वर्ष ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी समिति द्वारा आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण भक्ति और उत्साह के साथ की गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह पर्व गांव में आपसी भाईचारे और धार्मिक एकता का प्रतीक है। आयोजन के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो नवरात्रि के उत्साह को और बढ़ाएंगे।

