- एक्सीडेंटल गायों की सेवा का है संकल्प
खरसिया। नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रविवार को गौ सेवा का संकल्प लेते हुए गौधाम का शुभारंभ किया। इस खुशगवार मौके पर नगरपालिका के उपाध्यक्ष अवधनारायण बंटी सोनी, डॉ.श्रीवानी, राकेश केसरवानी सहित अनेक गौप्रेमी उपस्थित रहे।
कमल गर्ग ने नगर पालिका चुनाव के दौरान गौभंडारा करवाकर अपने चुनावी अभियान को प्रारंभ किया था, वहीं अध्यक्ष बनने पर उन्होंने गौ सेवा का संकल्प लेते हुए गौसेवा-गौधाम का शुभारंभ भी किया है। उल्लेखनीय होगा कि कमल गर्ग दूसरी बार नगर पालिका के अध्यक्ष बने हैं। वहीं उन्होंने पिछले कार्यकाल में नगर के विकास के लिए स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरियम, अंबेडकर कॉम्प्लेक्स जैसे अनेकों विकास कार्य करवाते हुए तालाबों की स्वच्छता एवं नगर में नल-जल सप्लाई की व्यवस्था को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखा। वहीं इस कार्यकाल में भी वे प्रारंभिक 6 महीनो में ही अटल परिसर, चौपाटी सहित अनेकों कार्य करवाकर नगर के विकास को नया आयाम प्रदान कर रहे हैं।
गौधाम बनने से सपना हुआ पूरा : केसरवानी
प्रसिद्ध गौसेवक राकेश केसरवानी ने गौधाम शुभारंभ के अवसर पर कहा कि प्रत्येक गौ सेवक का सपना होता है कि वह गौ सेवा के लिए अपनी छोटी सी ही सही एक कुटिया तो बनाकर रखे, जहां पर बीमार एक्सीडेंटल गायों की सेवा कर सके। ऐसे में पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग और नगर पालिका के उपाध्यक्ष अवधनारायण बंटी सोनी को धन्यवाद देते हुए केसरवानी में उनके उज्जवल और स्वर्णिम भविष्य की कामना भी की। बताना लाजिमी होगा कि बंटी सोनी के सपने को सच करने के लिए चौपाटी बनाई गई, वहीं पर राकेश केसरवानी का छोटा सा गौ सेवा कुटीर भी था। वहीं उसको स्थानांतरित कर नगर पालिका के यशस्वी उपाध्यक्ष अवधनारायण बंटी सोनी द्वारा पेट्रोल पंप के पीछे नगर पालिका की भूमि पर व्यवस्थित रूप से गौसेवा-गौधाम बनवाया गया है, जिसका आज कमल गर्ग के जन्मदिवस के अवसर पर शुभारंभ किया गया।





