एम.ए. मनोविज्ञान के विद्यार्थियों ने नवप्रवेशियों को दी फ्रेशर्स पार्टी

रायगढ़। किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के एम.ए. मनोविज्ञान तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा जलसा मैरिज गार्डन, बोईरदादर में नए प्रवेशित छात्रों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ छात्र युगेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर सुमीत प्रधान, प्रकाश जोलहे, गौरी साव, शालिनी कौंध सहित अन्य वरिष्ठ छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। वरिष्ठ छात्र युगेश तिवारी ने बताया कि यह आयोजन विभागाध्यक्ष कैप्टन डॉ. शारदा घोघरे के मार्गदर्शन और प्रेरणा से किया गया है।

हालांकि, अपरिहार्य कारणों से वे समारोह में शामिल नहीं हो सकीं, जिसकी कमी सभी ने महसूस की। फ्रेशर्स पार्टी की शुरुआत परंपरागत ढंग से तिलक-चंदन एवं भगवान गणेश और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। वरिष्ठ छात्रों ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पुष्पगुच्छ और स्वागत गीत के साथ अभिनंदन किया। इसके बाद डीजे, संगीत और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच कार्यक्रम हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ।