
खरसिया, — सिविल अस्पताल खरसिया में सहोद्रु देवी (उम्र 33 वर्ष, निवासी डभरा थाना जिला रायगढ़) का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।
ऑपरेशन का नाम:
सिस्टेक्टोमी विद टोटल एब्डोमिनल हिस्टरेक्टॉमी
सर्जिकल टीम:
डॉ. विक्रम सिंह राठिया (प्रभारी)
डॉ. ललिता राठिया (सर्जन)
डॉ. सजन अग्रवाल (एनेस्थेटिस्ट)
सुमति लोहा (सीनियर स्टाफ नर्स)
हर्षिता ध्रुव (स्टाफ नर्स)
ऑपरेशन के दौरान एक हाथ में बच्चादानी, दूसरे हाथ में छोटा गोला, और ट्रे में बड़ा गोला निकाला गया। कुल मिलाकर लगभग 1.5 किलो और 200 ग्राम का मास बाहर निकाला गया।
सफलता का श्रेय डॉ. विक्रम राठिया को
सिविल अस्पताल के प्रभारी बनने के बाद डॉ. विक्रम राठिया सर के नेतृत्व में अस्पताल की कार्यप्रणाली में जबरदस्त सुधार हुआ है। पहले जहाँ गंभीर मामलों को रायगढ़ या रायपुर रेफ़र कर दिया जाता था, वहीं अब सभी बड़े से बड़े ऑपरेशन खरसिया के सिविल अस्पताल में ही सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं।
यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएँ अब आधुनिक और भरोसेमंद हो चुकी हैं।
मरीज और परिजन दोनों बेहद संतुष्ट और खुश नज़र आए।
ऑपरेशन टीम की मेहनत और डॉ. विक्रम राठिया सर का कुशल नेतृत्व ही इस सफलता की असली वजह है।

