
खरसिया। तहसील कार्यालय परिसर में लगातार जलभराव से अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कार्यालय में कामकाज के लिए आने वाले लोगो को किचड़ और पानी को पार कर अंदर जाना पड़ रहा है। बारिश थमने के बाद भी पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से समस्या बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि हमेशा जलभराव के बावजूद जिम्मेदार विभागों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जलभराव से दफ्तर में आने-जाने वालों के साथ-साथ रिकॉर्ड और दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचने का खतरा है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल जल निकासी और स्थायी समाधान की मांग की है।




