भाटिया एनर्जी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

खरसिया, 18 सितंबर 2025। खरसिया के ग्राम छोटे डूमरपाली स्थित इंद्रमणी ग्रुप के भाटिया एनर्जी एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड में विगत कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर 2025, दिन बुधवार को विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर कंपनी प्रबंधक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से क्षेत्र की समृद्धि और सुरक्षा की कामना की।

इस खास अवसर पर केवल कंपनी के लोग ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीणजन भी शामिल हुए और उन्होंने उत्साहपूर्वक विश्वकर्मा पूजा में भाग लिया । पूजा के पश्चात सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया, और उसके बाद पुड़ी-सब्जी व हलवा का भंडारा आयोजित किया गया, जिससे सबको सामूहिक रूप से खुशियों का अनुभव हुआ।

कंपनी की ओर से जीएम अजीत कुमार ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं, और यह संदेश दिया गया कि यह पर्व न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि श्रम और उद्योग की महत्ता को भी उजागर करता है ।

इस प्रकार भाटिया एनर्जी एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड में मनाई गई यह जयंती न केवल कर्मचारियों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए मिलजुल कर उत्सव मनाने का अवसर बनी।