
रायगढ़-खरसिया, 17 सितम्बर। खरसिया के ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा स्थित सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड परिसर में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजन एकत्रित होकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना में शामिल हुए। पूजा कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे फायर एंड सेफ्टी बिल्डिंग में पारंपरिक विधि-विधान से संपन्न हुआ।
भगवान विश्वकर्मा को श्रम, समर्पण और प्रगति का प्रतीक मानते हुए सभी ने अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षा, समृद्धि और सफलता की कामना की। हवन और पूजन के बाद उपस्थितजनों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधकगण, सहयोगी साझेदार और बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस दौरान वातावरण श्रद्धा और उल्लास से भरा रहा।
सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड की ओर से सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि कर्मचारियों और उनके परिवारों की उपस्थिति इस आयोजन को और भी विशेष और यादगार बना देती है। कंपनी ने इसे परंपरा और कर्मचारियों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

