सचिन पायलट ने रायगढ़ से शुरू किया हस्ताक्षर अभियान का आगाज

रायगढ़। देश भर में मतदाता सूचियों में गड़बडिय़ों और चुनावी पारदर्शिता की मांग को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बड़ा राजनीतिक अभियान छेड़ दिया है। पार्टी ने रायगढ़ से अपने प्रदेशव्यापी आंदोलन ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की, जिसका नारा है,-वोट चोर, गद्दी छोड़। रायगढ़ जिले में इस आंदोलन की कमान खरसिया विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल के हाथों में रही, जबकि प्रदेश स्तर पर इसकी अगुवाई प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कर रहे हैं। यात्रा का औपचारिक आगाज रायगढ़ के सत्तीगुड़ी चौक में हस्ताक्षर अभियान से हुआ,

जहां सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, वरिष्ठ नेता मोहन मरकाम और शिव डहरिया, विधायक लालजीत सिंह राठिया, देवेंद्र यादव, विद्यावती सिदार, चातुरीनंद, उत्तरी जांगड़े, कविता प्राण लहरे और रायगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग सहित कई नेताओं ने दस्तखत कर ‘वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान’ की शुरुआत की। इस मौके पर महिला करमा नृत्य दल ने पारंपरिक धुन पर स्वागत करते हुए कार्यक्रम में रौनक बढ़ाई। इस दौरान आम जनता और कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढक़र हस्ताक्षर कर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। हस्ताक्षर अभियान के बाद सत्तीगुड़ी चौक से रैली शुरू हुई। खुली जीप में सचिन पायलट और उमेश पटेल मुख्य सवार थे, उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और विधायक देवेंद्र यादव भी मौजूद थे।

जीप की कमान विवेक बाजपेयी के हाथ में थी। जैसे-जैसे जीप आगे बढ़ी, मार्ग पर युवा और जनता में जबरदस्त जोश नजर आया। समर्थकों की भीड़ इतनी बड़ी थी कि सुरक्षा कर्मियों के लिए उन्हें संभालना चुनौती बन गया। लोग अपने पसंदीदा नेताओं के पास पहुंचने और उनके साथ हाथ मिलाने या सेल्फी लेने के लिए उत्साहित थे। समर्थकों का उत्साह देखकर उमेश पटेल जीप की बोनट पर खड़े हो गए, हाथ हिलाकर और फूलों की माला से समर्थकों का स्वागत किया। सचिन पायलट ने भी समर्थकों पर फूलों की माला बरसाई। तीनों नेताओं ने खुद मोबाईल पकडक़र समर्थकों के साथ फोटो और सेल्फी ली और किसी को निराश नहीं किया। जीप पर बैठे सभी नेताओं ने समर्थकों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। गगनभेदी नारे और डीजे की धुन ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया।

सत्तीगुड़ी चौक से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक मार्ग बैनर और पोस्टर से सजाया गया, और युवा, बच्चे हाथ हिलाते, जय-जयकार करते और फोटो खींचते नजर आए। गायत्री मंदिर में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से वोट चोरी करने वालों का कार्टून लाल गद्दी से जोडक़र बलून में बांधा। जयंत ठेठवार ने वोट चोर गद्दी छोड़ स्लोगन को सजीव किया और उमेश पटेल ने बलून को काटकर हवा में छोड़ते हुए संदेश दिया कि वोट चोरी बंद करो और गद्दी छोड़ो। काफिला आगे बढ़ा तो हंडी चौक में सलीम नियरिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के काफिले का गन से पार्टी पॉपर और फूलों से जोरदार स्वागत किया। नंदू भैया अमर रहें, उमेश पटेल जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद जैसे नारे गूंजते रहे। काफिला घड़ी चौक, हंडी चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक और स्टेशन चौक से होते हुए कांग्रेस कार्यालय भवन तक पहुंचा। रैली के दौरान सचिन पायलट और उमेश पटेल ने मीडिया से भी चलती जीप में बातचीत की और वोटर अधिकार यात्रा का मकसद विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे, जरिता लैतफलांग, विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, श्रीमती विद्यावती सिदार, श्रीमती चातुरीनंद, लालजीत सिंह राठिया, देवेंद्र यादव सहित प्रदेश और रायगढ़ जिला कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद रहे। मंच का संचालन शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने किया, जबकि ग्रामीण अध्यक्ष नगेंद्र नेगी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

इनपुट सोर्स – केलो प्रवाह न्यूज पेपर