पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को बताया शराब घोटाले का मास्टरमाइंड;ED की नई चार्जशीट कई बड़े दावे
आरोप पत्र में कहा गया है कि चैतन्य बघेल ने अपनी रियल एस्टेट परियोजना, विट्ठल ग्रीन में 18.90 करोड़ रुपए और अपनी रियल एस्टेट फर्म मेसर्स बघेल डेवलपर्स एंड एसोसिएट्स में 3.10 करोड़ रुपए की आपराधिक आय का उपयोग किया था।