
रायगढ़, 15 सितंबर । संजय मार्केट क्षेत्र में हुए विवाद और मारपीट की घटना में कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक किशोर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। जानकारी के अनुसार 13 सितंबर 2025 की शाम चक्रधरनगर के पंजरी प्लांट इलाके के रहने वाले तीन लड़के संजय मार्केट स्थित सुल्तान होटल नाश्ता करने गये थे, जहां उनका सामना कबाड़ी बीनने वाले एक लड़के से हो गया। मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और कबाड़ी बीनने वाले लड़के ने गाली-गलौच करते हुए हाथ में रखे हथियार से एक लड़के पर हमला कर दिया। इस दौरान उसके दोस्तों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला।
घटना की शिकायत पीड़ित बालकों ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 470/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त किया। आरोपी किशोर को विधि अनुसार किशोर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

