
रायगढ़, 15 सितंबर । पुसौर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए 10 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। घटना आज 15 सितंबर 2025 की है, जब थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टपरदा से दो युवक सफेद रंग की मोटरसाइकिल में अवैध शराब लेकर पुसौर की ओर आ रहे हैं।
सूचना पर पुलिस ने पुसौर से गोतमा रोड पर ईटा भट्टा के पास घेराबंदी कर सफेद मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 AT 7424 को रोककर उसमें सवार दोनों संदेहियों को पकड़ा। पूछताछ में चालक ने अपना नाम जगन्नाथ जांगड़े पिता मंगलु जांगड़े उम्र 25 वर्ष निवासी टपरदा तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जगदीश सारथी पिता मोहितलाल सारथी उम्र 30 वर्ष निवासी टपरदा थाना पुसौर बताया। तलाशी लेने पर दोनों के बीच रखे सफेद थैले में प्लास्टिक की पन्नी में भरा लगभग 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत करीब 2000 रुपए है, बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से शराब सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना पुसौर में धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में एएसआई मनमोहन बैरागी, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षक धर्नुजय चंद बेहरा और ओशनिक विश्वाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

